Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. इस पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से पूछा गया कि कांग्रेस कह रही है वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के खिलाफ है, जेडीयू जैसी सेक्लयुर पार्टी को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि जेडीयू और नीतीश कुमार को कांग्रेस के सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है. वो अपने गिरेबान में झांक के देखे. उन्होंने इस देश और बिहार में कितने साल शासन किया? उन्होंने मुसलमानों के लिए क्या किया?

'नीतीश कुमार ने दंगा पीड़ित परिवारों को न्याय दिया'

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में मुसलमानों के हक और उनके उत्थान के लिए जो काम किया है वो देश में आजादी के बाद किसी राज्य में आज तक किसी सरकार ने नहीं किया. भागलपुर में जो दंगा हुआ था हजारों मुसलमान मारे गए थे वो किसके शासनकाल में हुआ था, कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में हुआ था. कांग्रेस ने उनके लिए क्या किया? नीतीश कुमार ने सभी दंगा पीड़ित परिवारों को न्याय दिया.

'सेक्युलरिज्म कांग्रेस के लिए नारा है'

उन्होंने कहा कि दंगे की वजह से जो महिलाएं विधवा हो गई थीं. उन्हें आज तक पेंशन दी जा रही है. उनके (कांग्रेस) सर्टिफिकेट की जरूरत है क्या नीतीश कुमार को? सेक्युलरिज्म कांग्रेस के लिए नारा है, ना उनको देश से मतलब है, न मुस्लमानों से मतलब है. उनको अपने वोट की चिंता रहती है. नीतीश कुमार काम करते हैं इसलिए कांग्रेस पार्टी और जयराम रमेश का बयान देखा है उनके भी सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं.

वहीं जब उनसे जब दोबारा पूछा गया कि आपकी पार्टी का वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या स्टैंड है तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जो करेगी लोकसभा में करेगी. 

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी और ललन सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक, RJD का दावा- ‘CM नीतीश को बाहर करने की तैयारी’