विधानसभा चुनाव की लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है, इसे लेकर बूथ लेवल कर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), विकास मित्र, टोला सेवक, आंगनबाड़ी सेविका आदि को लगाया गया है. वोटर लिस्ट पुनर्निरक्षण को लेकर चुनाव आयोग तेजी से काम में जुटी है और आयोग का दावा है की 25 जुलाई के पहले सभी मतगणना पत्र जमा हो जाएंगे.


इसी क्रम में गया जिले के मानपुर प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय नौरंगा में कार्यरत एक शिक्षक बीएलओ गौरी शंकर का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


नाम जोड़ने के एवज में मतदाताओं से पैसा


मतदाता सूची में नाम जोड़ने के एवज में मतदाताओं से पैसा लिया गया. हंगामा करने के बाद बीएलओ ने मतदाताओं को पैसा वापस किया. बीएलओ के मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए पैसा लेने के बाद मतदाता भड़क उठे. मतदाताओं की भीड़ जमा हो गई. हंगामा बढ़ते देख बीएलओ ने मतदाता को तुरंत पैसा वापस कर दिया.


वीडियो वायरल होने के बाद गया डीएम शशांक शुभंकर ने सोमवार को बताया कि एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. विभागीय कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही उसे इस कार्य से हटाया गया है. मानपुर के मतदान केन्द्र संख्या-119 का 234-वजीरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी बनाया गया था.


जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने क्या कहा?


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने गौरीशंकर (सहायक शिक्षक) को तत्काल प्रभाव से मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है एवं गौरी शंकर के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी संख्या-681/25 दर्ज की गई है. साथ ही उनके निलंबन के लिए अनुशंसा की गई है. 


ये भी पढ़ें: Bihar Crime: लगातार हो रही हत्या पर बिहार में मचा सियासी बवाल, जानें क्या कहते हैं सत्ता पक्ष और विपक्ष