पटना: हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी, आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के बाद VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी ने भी महागठबंधन से बगावत कर दी है. मुकेश साहनी ने शनिवार को बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन छोड़ने का एलान कर दिया है. दरअसल, उनके हिस्से की सीट की घोषणा नहीं होने से नाराज मुकेश ने मंच पर से कहा कि मैं जा रहा हूं, दलित के बेटे के साथ धोखा हुआ है. मुझे 25 सीट और उपमुख्यमंत्री की कुर्सी का आश्वासन मिला था. अतिपिछड़ा के साथ धोखा हुआ है. ये गलत है. मुकेश का यह कहना था कि पीसी के दौरान ही पार्टी समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. फिलहाल, कल 11 बजे मुकेश संवाददाता सम्मेलन करेंगे, जिसमें वो नयी गठबंधन का घोषणा करेंगे.


तेजस्वी यादव ने कही थी यह बात


लंबे समय तक चले खींचतान के बाद आखिरकार महागठबंधन में सीटों की स्थिति साफ करने के लिए शनिवार को पटना के होटल मौर्य प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजिय की गई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीपीएम को 4 सीट, सीपीआई को 6 सीट, सीपीआई-एमएल को 19 सीट, कांग्रेस को 70 विधानसभा और एक लोकसभा सीट. ऐसे में आरजेडी के पास 144 सीट बचती है, जिसमें वीआईपी और जेएमएम को हिस्सा मिलेगा. इसका भी दो तीन दिन में फैसला हो जाएगा.


शुरू हुआ वार-पलटवार का दौर


तेजस्वी यादव का यह कहना था कि वीआईपी समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद मंच पर आसीन मुकेश साहनी उठे और महागठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया. उनके इस एलान के बाद सूबे की सियासत एक बार फिर गरमा गई वार पलटवार का दौर जारी है.


जेडीयू प्रवक्ता ने कही यह बात


जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि आज जिस तरह से महागठबंधन में अतिपिछड़ा समाज के नेता मुकेश साहनी का अपमान किया गया, जिस तरह से उनके भरोसे को तोड़ा गया, आने वाले चुनाव में महागठबंधन सहित आरजेडी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. अतिपिछड़ा समाज पूर्ण रूप से नीतीश कुमार और एनडीए के साथ है और आने वाले दिनों में उसका प्रभाव भी दिखेगा.