पटना: शिक्षक अभ्यर्थियों के मुद्दे (Bihar Teacher Protest) को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर बुधवार को वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने कहा कि अभ्यर्थियों से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बात करेंगे, जिन मुद्दों पर विचार करने की जरूरत होगी उस पर विचार होगा. शिक्षक भर्ती नियमावली में जो बदलाव हुआ उसमें शिक्षक अभ्यर्थियों को जो भी समस्या है वह उनसे पूछा जाएगा. मानसून सत्र (Monsoon Session) के बाद नीतीश कुमार शिक्षक अभ्यर्थियों  से बातचीत करेंगे. 14 को मानसून सत्र समाप्त हो रहा है. नीतीश कुमार शिक्षक अभ्यर्थियों के नेताओं से मिलेंगे. हम शिक्षकों से कहेंगे कि पढ़ाई का काम देखिए. केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिल रहा है.

चार्जशीट होने से कोई दोषी नहीं हो जाता- विजय चौधरी

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बीजेपी घड़ियाली आंसू बहा रही है और सदन में शिक्षक अभ्यर्थियों के मुद्दे पर बेवजह हंगामा कर रही. केंद्र से बीजेपी मदद क्यों नहीं दिला देती? शिक्षक अभ्यर्थियों के मसले पर बीजेपी अपनी राजनीति चमका रही है. वहीं, तेजस्वी के इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा कि चार्जशीट होने से कोई दोषी नहीं हो जाता है? कोर्ट का कोई फैसला नहीं आया है. चार्जशीट होने पर भी कई बार लोग कोर्ट से बरी हो जाते हैं, जो बीजेपी के खिलाफ रहता है केंद्र सरकार जांच एजेंसियों को उनके पीछे लगा देती है. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा. 

लैंड फॉर जॉब मामले में बीजेपी कर रही है हंगामा

वित्त मंत्री ने कहा कि एनसीपी को भ्रष्टाचारी पार्टी पीएम बताए थे. एनसीपी के ही नेता महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार में मंत्री बन गए, जो बीजेपी के साथ जाता है वह दूध का धुला हो जाता है. तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे. बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई की चार्जशीट में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम है. बीजेपी लगातार इस्तीफे की मांग कर रही. वहीं, शिक्षक भर्ती नियमावली में बदलाव हुआ है. बिहार में शिक्षक बनने के लिए बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी नहीं है. दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी शिक्षक बनने के लिए आवेदन दे सकते हैं. शिक्षक अभ्यर्थी भी लगातार विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Supaul News: सुपौल में कोसी का दिखने लगा कहर, तेज धार से कटाव शुरू, इन इलाकों के 100 से अधिक घर चपेट में आए