नालंदा: बिहार के नालंदा में शनिवार को फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सामने जमकर हंगामा हुआ. सीएम एकंगरसराय पहुंचे थे. वहां से उनका काफिला गुजरने लगा तो ग्रामीणों ने बैनर और पोस्टर के साथ उनको घेर लिया. ग्रामीण किसी कथित प्रेम प्रसंग मामले में हुई हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बता दें कि मुख्यमंत्री रामभवन गांव में समाजसेवी स्वर्गीय रामबाबू के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इससे पहले कल शुक्रवार को कुढ़नी में शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी उनकी सभा में बवाल किया है.


क्या है पूरा मामला


बीते 19 अक्टूबर को एकंगरसराय थाना इलाके के ओरियावां गांव में एक युवक निर्मल कुमार भारतीय की हत्या कर उसके शव को पेड़ में लटका दिया गया था. उस समय बताया गया था कि यह हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी.  इसी हत्या के मामले में एकंगरसराय थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने बवाल किया. सैकड़ों ग्रामीणों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.



पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे


नीतीश कुमार के सामने जमकर हंगामा किया और मुर्दाबाद की नारेबाजी भी की. हालांकि ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को रवाना किया. ग्रामीणों की मांग है कि घटना के डेढ़ महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक इसमें कोई ठोस पहल नहीं की गई. इधर, पुलिस घटना को नकारते हुए कह रही कि युवक निर्मल कुमार की हत्या नहीं हुई बल्कि उसने आत्महत्या की है. युवक ने प्रेम प्रसंग में ही आत्महत्या की थी. हालांकि मामला चाहे जो भी हो मुख्यमंत्री के सामने हंगामे की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: 'नाही अईसन बनल कवनो जेल होई', भोजपुरी गीत पर तमंचे के साथ बनाई रील्स, अब पुलिस कर रही तलाश