जहानाबादः जातीय जनगणना (Caste Based Census) को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बयान को लेकर पप्पू यादव भड़क गए. बुधवार को वो जहानाबाद में थे. इस दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने परिवार में जो लात-जूता और लाठी मारते हैं उनको न्याय दिलाएं. जब केंद्र में लालू प्रसाद सत्ता में थे तब उन्होंने जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई? बीपी सिंह, इंद्र कुमार गुजराल और देवगौड़ा का उदाहरण देते हुए पप्पू यादव कहा कि जब यह लोग पीएम थे तब तेजस्वी यादव के पिता ने यह मांग क्यों नहीं रखी?
लाउडस्पीकर विवाद पर बोला हमला
वहीं दूसरी ओर यूपी और राजस्थान में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker Row) पर भी उन्होंने नाम लेकर गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और राज ठाकरे जैसे नेताओं पर हमला बोला. जाप अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिबंध करने की जरूरत है ऐसे लोगों को है जो बेवजह बयानबाजी करते हैं.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor PC: प्रशांत किशोर बोले- लालू और नीतीश के राज में सबसे पिछड़ा राज्य रहा बिहार, अब नई सोच की जरूरत
हालांकि पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर नरम रुख अख्तियार किया. कहा कि नीतीश कुमार एक सीमा तक सहन कर सकते हैं. ज्यादा होने पर बिहार में राष्ट्रपति शासन या मध्यावधि चुनाव की नौबत भी आ सकती है.
इधर, हाल ही में पटना में परशुराम जयंती को लेकर हुए आयोजन जिसमें तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि थे इस पर भी पप्पू यादव ने निशाना साधा. उन्होंने बिना नाम लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और भूमिहार नेता आशुतोष के ऊपर जातीय वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया. पप्पू यादव ने कहा कि जो लोग जयंती मना रहे हैं उनको इससे कोई मतलब नहीं है. यह वह लोग हैं जिन्होंने समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: मधुबनी में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, फोन आने पर घर से निकला उसके बाद मिली लाश