Bihar News: बिहार में इसी साल (2025) विधानसभा का चुनाव है और पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गईं हैं. इस बीच बिहार बीजेपी के नेताओं की बैठक का एक वीडियो लीक हुआ है. इसे आरजेडी के कांटी से विधायक इसराइल मंसूरी ने सोमवार (24 फरवरी) को अपने एक्स (X) अकाउंट पर शेयर भी किया है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का नाम लेकर पार्टी (आरजेडी) के खिलाफ रणनीति बनाई जा रही थी.
'लालू जी पर ही बोलना चाहिए…'
बीजेपी के नेताओं की बैठक का जो वीडियो सामने आया है उसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत बीजेपी के अन्य नेता बैठे दिख रहे हैं. वीडियो में सम्राट चौधरी यह कह रहे हैं, "तेजस्वी यादव पर बोलने से हमको नहीं लगता है… लालू जी पर ही बोलना चाहिए". वीडियो को देखकर आरजेडी गरम है. वीडियो को शेयर करते हुए विधायक इसराइल मंसूरी ने एक्स पर लिखा है, "अलग ही डर का माहौल है."
भागलपुर के सर्किट हाउस में हो रही थी बैठक
दरअसल बीते सोमवार (24 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में किसान निधि सम्मान योजना की 19वीं किस्त की राशि हस्तांतरित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद बिहार बीजेपी नेताओं ने भागलपुर के सर्किट हाउस में एक अहम बैठक की. इसी बैठक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सियासी गलियारों में वीडियो से तूल पकड़ेगा मामला
बता दें कि बिहार में चुनावी माहौल है तो अब भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. रणनीति साफ है कि कैसे मुख्य विपक्षी दल आरजेडी को और उनके नेताओं को टारगेट किया जाए. अब बीजेपी की बैठक का वीडियो सामने आने के बाद तय है कि सियासी गलियारों में यह तूल पकड़ेगा. देखना होगा कि इसे लालू और तेजस्वी यादव कैसे लेते हैं.
यह भी पढ़ें- आज पटना में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PMCH के शताब्दी समारोह में होंगी शामिल, शहर में सुरक्षा-व्यवस्था टाइट