Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के सरकारी अस्पताल में 11 अगस्त को एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को सांप ने कांट लिया था. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले कर गए, लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.
जिसके बाद मजबूरी में परिजनों ने एक तांत्रिक को बुलाया, जिसने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में ही झाड़-फूंक के जरिए मरीज का इलाज करने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदाहाल स्थिति को उजागर कर दिया.
परिजनों ने अस्पताल स्टाफ से डॉक्टर के बारे में पूछा
सांप काटने जैसी आपातकालीन स्थिति में तुरंत डॉक्टरों की सहायता की जरूरत होती है, लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. परिजनों ने कई बार अस्पताल स्टाफ से डॉक्टर के बारे में पूछा, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. अस्पताल की ओटी के सिर्फ एक नर्स मौजूद थी, जो मरीज का इलाज कर रही थी, लेकिन उसे यह जानकारी नहीं थी कि ड्यूटी पर कौन सा डॉक्टर होना चाहिए. जिसके बाद मजबूरी में परिजनों ने अपने एक रिश्तेदार को बुलाया, जो तांत्रिक था. इस तांत्रिक ने अस्पताल के ओटी में ही मरीज का इलाज शुरू कर दिया.
कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया
वायरल वीडियो में तांत्रिक को मरीज के आसपास झाड़-फूंक करते हुए देखा जा सकता है, जबकि आस-पास लोग दृश्य देख रहे थे. इस घटना पर स्थानीय प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, कुछ खबरों में कहा गया है कि अस्पताल प्रशासन से इस मामले की जांच के लिए जवाब मांगा गया है. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने बहुत गुस्सा जाहिर किया है और साथ ही साथ बिहार की स्वास्थय व्यवस्था पर भी बहुत सवाल खड़े किए हैं.