नालंदा: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर (Rajgir) में गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev ji) के 554 वे प्रकाश पर्व के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शनिवार को शीतल कुंड गुरुदवारा पहुंचे. वहां श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए अतिथि गृह का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार गरीब राज्य है. यहां इस तरह का कार्यक्रम होना सौभाग्य है. इसके बावजूद भी हम लोग लगातार विकास कर रहे. वहीं इस मौके पर जेडीयू नेताओं ने नारा भी लगाया कि देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो.


राजगीर की जमकर की तारीफ


गुरुद्वारे में जेडीयू कार्यकर्ता ने जमकर नारा लगाया कि देश में 2024 का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना अच्छा गुरुद्वारा बना है इसका भी प्रचार प्रसार होना चाहिए. कुछ लोग अनाप शनाप बोलते हैं. उससे हमें कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि जिसको जो चलाना है चलाइए, लेकिन राजगीर के बारे में कभी अच्छा दिखाइए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि राजगीर एक पर्यटक स्थल है. यहां कई पर्यटक स्थल हैं जिसे देखने के लिए देश नहीं बल्कि विदेश से भी लोग पहुंचते हैं.



बिहार गरीब राज्य है-नीतीश कुमार


आगे बोले कि बिहार गरीब राज्य है. यहां इस तरह का कार्यक्रम होना सौभाग्य है. बावजूद हम लोग लगातार विकास कर रहे. जब हम पिछली बार राजगीर शीतल कुंड गुरुद्वारा आए थे उसी वक्त इस गुरुद्वारा का जीर्णोद्धार के कार्य करने का निर्णय लिया गया था. वो अब पूरा हो गया इसलिए गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य का चरण स्पर्श किया है.


शीतल कुंड गुरुद्वारे में टेका मत्था


मुख्यमंत्री ने नए गुरुद्वारे का घूम घूम कर जायजा लिया. नीतीश कुमार ने शीतल कुंड स्थित जाकर मत्था टेका. इस दौरान आए हुए श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत किया. प्रकाश पर्व उत्सव को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा जहां आज समापन के दिन मुख्यमंत्री पहुंचे थे. श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए अतिथि गृह का उद्घाटन किया गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: पटना-आरा के बड़े आभूषण व्यवसायी की हत्या, दो दिन पहले हुआ था अपहरण, पुल के नीचे पत्थर से ढकी मिली लाश