बेतिया: बिहार के बेतिया में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) को भागना पड़ा. स्थिति ऐसी हो गई कि वे पैरों में चप्पल तक नहीं पहन सकीं. एक शख्स स्कूटी (Akshara Singh Scooty) पर लेकर भाग रहा है तो वहीं पीछे-पीछे लोग दौड़ रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. अक्षरा सिंह ने खुद का चेहरा अपने दुपट्टे से ढक रखा है और आंखों पर चश्मा लगाया है. यह वीडियो बीते रविवार का है जो अब वायरल भी हो रहा है.


क्या है पूरा मामला?


बताया जाता है कि बीते रविवार को चुनाव प्रचार के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह बेतिया पहुंची थीं. भीड़ इस कदर पड़ी कि उन्हें चप्पल छोड़कर स्कूटी से ही भागना पड़ा. बेतिया नगर निगम के चुनाव को लेकर मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के पक्ष में वह चुनाव प्रचार के लिए आई थीं. चुनावी रैली में भीड़ इस कदर उमड़ी कि प्रत्याशी गरिमा सिकारिया के पति रोहित सिकारिया अक्षरा सिंह को स्कूटी पर बैठाकर भागने लगे और भीड़ पीछे-पीछे दौड़ने लगी.






चेहरे को दुपट्टे से छुपाकर बैठीं अक्षरा


वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे स्कूटी पर बैठी अभिनेत्री अक्षरा सिंह दुपट्टे से अपने चेहरे को छुपाकर बैठी हैं. चश्मा लगाई हैं. पैर में चप्पल नहीं है. काफी संख्या में लोग पैदल ही स्कूटी के पीछे दौड़ रहे हैं. भीड़ अक्षरा सिंह को देखना चाहती थी, लेकिन फैंस की दीवानगी इतनी भारी पड़ी कि अक्षरा सिंह को लेकर मेयर प्रत्याशी के पति को वहां से हटना पड़ा.


जब गांव में पहुंची तब अधिक हो गई भीड़


मेयर प्रत्याशी गरिमा सिकारिया के लिए अक्षरा सिंह ने बेतिया शहर में रोड शो किया था. इसके बाद वह ग्रामीण इलाके में रैली लेकर पहुंची. जैसे ही अभिनेत्री अक्षरा सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में पहुंचीं और गाड़ी से नीचे उतरीं वैसे ही भीड़ उनकी एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए टूट पड़ी. यहां स्थिति को संभालना कठिन हो गया था जिसके बाद अक्षरा सिंह को हटना पड़ा.


यह भी पढ़ें- Bihar Nagar Nikay Chunav 2022: आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार, दूसरे चरण में 68 निकायों में होना है मतदान