Veer Kunwar Singh Vijayotsav: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क का निरीक्षण किया और 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर होने वाले एयर शो कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए. ये प्रोग्राम जेपी गंगा पथ के पास आयोजित किया जाएगा. 

विजयोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर

23 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आजादी पार्क को पूरी तरह मेंटेन रखें ताकि यहां पर आने वाले लोगों को सहूलियत हो और वे आनंदित महसूस करें.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर जेपी गंगा पथ के पास आयोजित होने वाले एयर शो कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. एयर शो कार्यक्रम को देखने के लिए सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है. यह जगह प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ अंडर पास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के नजदीक गंगा नदी के किनारे है.

132 जेट विमान आसमान में भरेंगे उड़ान

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. बता दें कि पटना में पहली बार 23 अप्रैल को भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के कुल नौ हॉक-132 जेट विमान आसमान में उड़ान भरकर शौर्य और समन्वय का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे. जेपी गंगा पथ पर लगभग एक घंटा का यह भव्य एयर शो होगा.

23 अप्रैल को सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक नौ हॉक-132 विमान पटना के आसमान में फॉर्मेशन फ्लाइंग, रोल, लूप और समन्वय के रोमांचक करतब दिखाएंगे. यह प्रदर्शन पूरे बिहार के लिए गौरव का पल होगा.

ये भी पढ़ें: बिहार के अनुमंडलों में चलेंगी 166 डीलक्स बसें, जिला मुख्यालय से कनेक्टिविटी होगी आसान