हाजीपुरः जेडीयू संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा रविवार को महुआ प्रखंड के सिंघाड़ा गांव में दिगंवत पत्रकार बलराम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों की सजगता, शारीरिक दूरी एवं वैक्सीन लेकर ही कोरोना पर ही हम विजय प्राप्त कर सकते हैं.


दिवंगत पत्रकार के घर पहुंचने के बाद यहां उपेंद्र कुशवाहा ने उनके पुत्र सुनील कुमार सिंह समेत स्वजनों से मिलकर सांत्वना दी. मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार पर अपनी अनभिज्ञता प्रकट की और कहा कि मुझे इसके बारे में कुछ पती नहीं है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की वर्चुअल बैठक में नहीं जाने पर कहा कि रूटीन बैठक है, जरूरी नहीं है जाना.


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने का सपना देखने वाले मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. कहा कि बिहार में सरकार पूरी मजबूती से चल रही है और चलती रहेगी. उपेंद्र कुशवाहा इसके पहले छितरौली गांव में डीलर एसोसिएशन के सचिव ज्वाला प्रसाद सिह के बड़े भाई प्रभात सिंह के असामयिक निधन पर उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.


तेजस्वी के इस बयान पर भड़के उपेंद्र


दिल्ली से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री और बिहार सरकार पर हमलावर हैं. पटना आने के बाद तेजस्वी यादव ने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के दौरे पर कहा था कि बिहार में दो से तीन महीने में सरकार गिरने वाली है. उनके इसी बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: सरकार के काम से ‘खुश’ हैं लालू यादव!, बिहार में डबल इंजन को दी ‘हार्दिक बधाई’


बिहारः छपरा में हुई शादी में दिखा ‘रामायण’ का सीन, वरमाला के बाद दूल्हे ने हाथ जोड़ा फिर तोड़ा धनुष