पटना: आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नालंदा में आयोजित तीन दिवसीय शिविर की चर्च करते हुए कुशवाहा ने कहा कि इसमें पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. कई महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं. पार्टी अपना विजन डॉक्यूमेंट बिहार की जनता के सामने पेश करेगी, इस पर चर्चा हुई. वर्तमान राजनीति पर भी चर्चा हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुशवाहा नीतीश कुमार पर बरसे. यहां तक कह दिया कि सवाल ही नहीं है कि वह अब महागठबंधन में जाएं.


आनंद मोहन की रिहाई पर उपेंद्र कुशवाहा के कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि कई गरीब लोग जेल में बंद हैं. थप्पड़ मारने के मामले में भी वर्षों से लोग बंद हैं. गरीब मतलब पिछड़ा, अति पिछड़ा, एससी एसटी के लोग ज्यादा हैं. उन्होंने नीतीश कुमार से मांग की है कि बिहार सरकार एक अलग से आयोग बनाए जो इस तरह के मामले को देखे.


मेरी पार्टी पर जनता की नजर: कुशवाहा


उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. कहा कि बिहार को कहां ले जाना था और कहां लेकर चले गए. उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चिंता करते दिखे. बिहार की जनता की नजर हमारी पार्टी पर है. आम जनता के बीच में जाने का कार्यक्रम बनाया गया है. तमाम जिलों में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा. बिहार में सदस्यता अभियान के माध्यम से लोगों के बीच जाएंगे. 


'नीतीश कुमार के प्रयास का मतलब नहीं'


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए हमारी पार्टी किस स्वरूप में जाएगी इस पर भी चर्चा हुई है. गठबंधन किस पार्टी के साथ करेंगे इस पर चर्चा हुई है. फैसले के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है. कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने अभी फैसला नहीं लिया है. वह जब लेंगे तो बता देंगे. कहा कि नीतीश कुमार के राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयास का कोई मतलब नहीं है. नीतीश कुमार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बैठक से कोई फायदा नहीं होने वाला है.


नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये चुनाव देश का चुनाव है, सिर्फ बिहार का नहीं है. नीतीश कुमार को भी पता है कि उनके प्रयास का कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है. नीतीश कुमार के पास अभी कोई काम ही नहीं है. काम के प्रति कोई रुचि ही नहीं बची है. सिर्फ अपना मन लगाने के लिए नीतीश कुमार ये प्रयास कर रहे हैं. 2005 के पहले वाला हालात नहीं आए इसके प्रयास में हम लोग लगे हुए हैं. बीजेपी की बी टीम के आरोप पर कहा कि ये सब बेबुनियाद बातें हैं. महागठबंधन का विकल्प किसी भी कीमत पर अब नहीं रहा. सवाल ही नहीं है अब महागठबंधन के साथ जाने का.


जेडीयू में विलय तब किया था जब उस वक्त हालात थे, लेकिन जब लगने लगा कि हम लोगों के एक होने से आरजेडी को फायदा हो जाता तब हम बाहर आ गए. शराबबंदी पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हर कोई चाहता है शराबबंदी हो, लेकिन जो प्रयास है वो सही तरीके से नहीं हो रहा है. शराबबंदी का काम गरीबों के खून चूसने के लिए हो रहा है.


यह भी पढ़ें- 'नीतीश का खाता नहीं खुलेगा', नालंदा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर बोले सम्राट चौधरी, कहा- लालू आए, अब अपराध बढ़ेगा