Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की अटकलें लग रही हैं. इस पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में संभावना हमेशा खुली रहती हैं. संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने दावा किया कि आरजेडी के लोग रोज नीतीश कुमार को 'तंग' करते हैं. आरजेडी चीफ लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को सीएम बनाना चाहते हैं. 


नीतीश कुमार अंदर से परेशान- उपेंद्र कुशवाहा


उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि नीतीश कुमार अंदर से परेशान हैं. आरजेडी से उनका 'अननेचुरल' रिश्ता है. जेडूयी के नेता जो फीडबैक दे रहे हैं वह महागठबंधन के खिलाफ है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में हैं.


KK Pathak: छुट्टी के बाद केके पाठक ने शिक्षा विभाग का संभाला कमान, सभी अटकलों पर लगा विराम


दरअसल, नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में हो रही पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस उनके काम की चर्चा नहीं करती. इसके कुछ दिनों बाद से ही जेडीयू के कई नेताओं ने जल्द सीट शेयरिंग की पैरवी शुरू कर दी. इसके अलावा नीतीश कुमार ने इंडिया संयोजक का पद भी ठुकरा दिया. मुख्यमंत्री के इन कदमों के बाद से ही सियासी अटकलों को हवा मिल गई. 


उधर शुक्रवार (19 जनवरी) को नीतीश कुमार के करीबी नेता अशोक चौधरी ने ये कह दिया कि अमित शाह ने कभी नहीं कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं. हालांकि, इसके साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा कि हम कहीं नहीं जा रह हैं. इन सभी राजनीतिक बयानबाजी के बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम से उनके आवास पर मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने सभी कयासों को सिरे से नकारते हुए कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और जनता के लिए काम कर रही है.