पटना: राजधानी पटना में गुरुवार को बड़े पैमाने पर शिक्षक बहाली (Bpsc Teacher Recruitment)को लेकर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बहाली को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. वहीं, आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने इसको लेकर एक्स पर पांच सवाल नीतीश सरकार से पूछे हैं. इसके साथ ही खास कर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की बात करने वाले बताएं कि किस वर्ग के लोगों को कितनी नौकरी मिली है? तभी तो आपके सामाजिक न्याय का सच पता चलेगा.


उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश को घेरा


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि युवाओं को नौकरी मिल रही है हमें भी इस बात की खुशी है लेकिन लालू यादव और सीएम नीतीश सरकार को कुछ बातें आज सबके सामने जरूर रखनी चाहिए. उन्होंने सबसे पहले सवाल पूछा कि कुल भर्ती में पूर्णत: नई नियुक्ति कितनी है?क्योंकि जो जानकारी मीडिया के माध्यम से हमलोगों तक पहुंच रही है उसके अनुसार 40 से 45 हजार नियोजित शिक्षकों को इसमें शामिल किया गया है. इसके बाद उन्होंने दूसरा सवाल पूछा कि बिहार के कितने युवाओं को इसमें रोजगार मिला? हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार डोमिसाइल नीति नहीं लागू करने से 20 से 25 हजार अन्य राज्यों के युवाओं को इस भर्ती में नौकरी मिली है.



लालू यादव पर कुशवाहा का तंज


आगे आरएलजेडी प्रमुख ने सरकार से पूछा कि सामाजिक न्याय की बात करने वाले बताएं कि किस वर्ग के लोगों को कितनी नौकरी मिली है? तभी तो आपके सामाजिक न्याय का सच पता चलेगा. इसके अलावा उन्होंने चौथा सवाल किया कि अगर भर्ती में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है तो जो लोग आंदोलन कर रहे हैं, जिसमें महिलाएं और दिव्यांग भी शामिल हैं वो कौन हैं?


'लालू-नीतीश सरकार को इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए'


कुशवाहा ने शिक्षक भर्ती के मुद्दे पर नीतीश सरकार से कई सवालों का जवाब मांगे हैं. उन्होंने पांचवा सवाल पूछा कि जब आप शिक्षकों का स्कूल आवंटन एक महीने बाद करने वाले हैं, डॉक्यूमेंट की जांच भी आपकी अधूरी है, तमाम गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थी आपसे गुहार कर रहे हैं. ऐसे में नियुक्ति पत्र बांटने की इतनी जल्दबाजी क्यों है? आगे उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश सरकार को इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए. मीडिया के मित्रों से भी मेरा निवेदन है कि आप सरकार से उपर्युक्त 5 सूत्री सवालों को अवश्य पूछें.


ये भी पढे़ं: Bihar Teacher Recruitment: शिक्षक बहाली में JDU-RJD के क्रेडिट लेने पर आई तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा