गया: कहते हैं न कि जब प्यार दिल के रास्ते सिर पर चढ़ जाता है तब ऐसे किस्से बन जाते हैं जो सभी प्यार करने वालों के लिए मिसाल बन जाता है. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के गया जिले के टिकारी में देखने को मिला है. यूपी की एक युवती ने समाज और जाति की परवाह किए बिना अपने प्यार को पाने के लिए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से टिकारी पहुंच गई. ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते प्यार हो गया और टिकारी पहुंचकर उसने युवक से शादी कर ली.


इधर, मामले की जानकारी युवक और युवती के परिवार वालों को हुई तो दोनों अचंभित रह गए. सोमवार (24 अप्रैल) को यूपी से पुलिस आई तब जाकर यह मामला पता चला. दोनों के परिजनों ने दोनों की शादी रचा दी. टिकारी के रहने वाला पंकज चौधरी ऑनलाइन लूडो खेलता था. इसी क्रम में उसका यूपी के कुशीनगर के तिलकनगर की रहने वाली नेहा से संपर्क हुआ. दोनों के बीच लूडो खेलने के दौरान बातचीत शुरू हुई और फिर प्यार परवान चढ़ने लगा. प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए नेहा पंकज के साथ उसके घर पहुंच गई. इसके बाद दोनों शादी के लिए जिद पर अड़ गए.



युवती के परिजनों ने थाने में किया था केस


घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार नेहा के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी. यूपी की पुलिस नेहा को ढूंढते हुए सोमवार (24 अप्रैल) को टिकारी (गया, बिहार) पहुंच गई जहां दोनों के बीच शादी होने और साथ रहने की जानकारी मिली. दोनों के बालिग होने की स्थिति में यूपी की पुलिस बैरंग लौट गई. लूडो खेलने के दौरान प्यार और फिर सात फेरे लेने की चर्चा टिकारी में जोरों पर है.


इस मामले में टिकारी थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया कि यूपी पुलिस युवती को ढूंढते हुए गया पहुंची थी. इसके बाद यूपी पुलिस के साथ लड़की की तलाश की गई. इस दौरान दोनों प्रेमी युगल बालिग पाए गए. इसके बाद यूपी पुलिस वापस लौट गई.


यह भी पढे़ं- Bihar News: शुरू हो गई रिहाई, आनंद मोहन से पहले बक्सर जेल से छोड़े गए ये 3 कैदी, आज चौथा भी आ जाएगा बाहर