Yogi Adityanath in Saran Bihar: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (17 मई) को सारण में चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी और कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला किया. योगी आदित्यनाथ धौरहरा खुर्द में सारण लोकसभा सीट (Saran Lok Sabha Seat) के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) के लिए जनता से वोट की अपील की.


'हम यूपी वाले बिहार को अपना ननिहाल मानते हैं...'


योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एक तरफ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश डिजिटल युग में प्रवेश कर रहा है तो वहीं कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं भगवान श्रीराम की धरती से आपके बीच आया हूं. हम यूपी वाले बिहार को अपना ननिहाल मानते हैं, क्योंकि ये मां जानकी का मायका.


यूपी के सीएम ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि यूपी में भी माफिया नाम की बीमारी थी जिसे पूरी तरह से समाप्त किया जा चुका है, अब यूपी में महोत्सव होते हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का उद्घाटन हुआ तो सबसे पहला उपहार बिहार की जनता की ओर से आया था. उत्सव का माहौल जैसे अयोध्या में था वैसे ही बिहार और जनकपुर में था.


'संविधान की खिल्ली उड़ा रहे हैं लालू'


सभा में उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला. योगी ने लालू यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि भगवान करे लालू यादव स्वस्थ रहें, मगर वो कहते हैं कि पिछड़ों का सभी आरक्षण मुसलमानों को दे देना चाहिए. ये संविधान को गाली दे रहे हैं, संविधान की खिल्ली उड़ा रहे हैं. बाबा साहेब ने कहा था कि धर्म के आधार पर संविधान में आरक्षण नहीं दे सकते हैं. ये धर्म के आधार पर देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: लालू प्रसाद यादव के बेटे-बेटियों को लेकर क्या बोल गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार? बवाल मचना तय!