Bihar News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत अपमानित किया है. वो हमेशा पूर्वांचल और बिहार के लोगों को अपमानित करने का काम करते रहे हैं, चाहे कोरोना काल हो, चाहे जिन शब्दों से अब केजरीवाल ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को गाली दी है, ये बहुत ही आपत्तिजनक है.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इस बार बिहार के लोग दिल्ली के चुनाव में अरविंद केजरीवाल को बता देंगे कि अपशब्द और गाली देने का बदला बिहारी किस रूप में लेते हैं. इस बार दिल्ली का चुनाव अरविंद केजरीवाल को बहुत महंगा पड़ेगा बिहार और पूर्वांचल को लोग मिलकर दिल्ली में इस बार भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत दिलाकर भारी बहुमत से वहां सरकार बनवाएंगे.
BJP सांसद रवि शंकर प्रसाद ने भी बोला हमला
बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने भी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल बहुत ही घटिया राजनीतिज्ञ हैं. कोरोना काल में उन्होंने बिहार और पूर्वांचल के लोगों को आनंद विहार भेज दिया था. केजरीवाल ने बोला था बिहार और उत्तरप्रदेश के लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और 5 लाख रुपये का इलाज करवाकर चले जाते हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्वांचलियों ने दिल्ली को सजाने और सवारने में बड़ा काम किया है. पूर्वांचली मजदूर भी हैं, डॉक्टर भी हैं, वकील भी हैं, पूर्वांचली ब्यूरोक्रेटस भी हैं तो दिल्ली और बाकि यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी हैं जिन्होंने दिल्ली को आगे बढ़ाया है. वे (अरविंद केजरीवाल) रोहिंग्याओं पर चुप रहते हैं. ऐसे मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद रखी जाए? रवि शंकर प्रसाद ने आगे कहा कि मैं अपील करुंगा दिल्ली की जनता और सारे पूर्वांचलियों से की इनकी (केजरीवाल) जमानत जब्त करवाये और आम आदमी पार्टी को हराएं.
यह भी पढ़ें: Bihar Cyber Fraud: औरंगाबाद में भी फैल रहे साइबर अपराधी, दो बदमाश गिरफ्तार, जानिए ठगी का तरीका