Bihar News: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटने लगी हैं. बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के बड़े नेताओं के दौरे बिहार में शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आने वाले हैं. वे मधुबनी के झंझारपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा की तैयारियों को लेकर मंगलवार (14 अप्रैल) को मुजफ्फरपुर में एक बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एनडीए के विधायकों और टिकट के दावेदारों को अल्टीमेटम दिया कि अगर सभा में भीड़ नहीं ला पाए तो टिकट भूल जाएं.
'जनसभा एक तरह से 2025 के चुनाव की तैयारी है...'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनसभा एक तरह से 2025 के चुनाव की तैयारी है, इसलिए मुजफ्फरपुर के लोगों को वहां पहुंचना है. इससे विधायकों को ही फायदा है. हम तो सांसद हैं. हमारा तो अभी चुनाव भी नहीं है.
उन्होंने जिले के विधायकों का नाम लेते हुए कहा कि अगर ये थोड़ी मेहनत कर लेंगे और भाषण से अगर पांच हजार आदमी लौटकर आएंगे तो वो इनके वर्कर हो जाएंगे. 5-5 हजार लोग मुजफ्फरपुर की प्रत्येक विधानसभा सीट से जाना चाहिए. ये लक्ष्य निर्धारित करके चलिए.
200 से ज्यादा सीट जीतने का ललन सिंह ने किया दावा
इससे पहले सोमवार को दरभंगा में मीडिया से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को जो दिया है उतना ही मिथिला के लिए पर्याप्त है. इसके आगे जो वो देंगे वो सूद होगा. जब उनसे चुनाव की तैयारियों को लेकर सवाल किया गया था तो केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि बिहार में चुनाव की तैयारी की जरूरत है क्या, सीएम नीतीश कुमार ने जो काम किया है और पीएम मोदी ने जो बिहार को दिया है उससे बिहार में चुनाव के वैसे ही माहौल तैयार है हम 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार के कलाकारों को मिलेगी डिजिटल पहचान, पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए इसके फायदे