Lalan Singh on Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार में की गई जातिगत जनगणना को फर्जी बताया. जिसपर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनको (राहुल गांधी) हर चीज फर्जी नजर आती है. जबकि वे खुद ही पूरे फर्जीवाड़ा के सरदार हैं. बिहार ने जो जातीय आधारित सर्वे कराया उसके आधार पर वे जातीय जनगणना की मांग कर रहे थे, वे ड्रामा करते रहते हैं. 

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वे संविधान की चर्चा करते हैं लेकिन क्या उन्हें संविधान के बारे में पता है कि संविधान में कितने शड्यूल और कितनी धाराएं हैं उन्हें किसी चीज का ज्ञान नहीं है. इस देश में संविधान की अगर किसी ने धज्जियां उड़ाई तो वो कांग्रेस पार्टी ने इमरजेंसी लाकर संविधान की धज्जियां उड़ाई थी. आपातकाल लाकर सारे देश की जनता को अपमानित करने का काम किया गया.

वहीं राहुल गांधी द्वारा बिहार को पेपर लीक की जननी पर बताने पर भी ललन सिंह ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब उनकी सरकार थी तब कितनी बार पेपर लीक हुआ था वो क्यों नहीं बताते. यहां(बिहार) कोई पेपर लीक नहीं होता है और जो पेपर लीक होता है उसका तार झारखंड से होता है जहां इनकी सरकार है.

बीजेपी ने भी बोला हमला राहुल गांधी द्वारा बिहार में हुई जातीय जनगणना को फर्जी बताने पर बीजेपी ने भी निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि ठगों के महागठबंधन में मतभेद का ट्रेलर शुरू हो गया है. राहुल गांधी ने उस जातीय जनगणना को ही फर्जी करार दिया है जिसका श्रेय लेने के लिए तेजस्वी यादव आसमान को सिर चढ़ाएं हुए थे, हर सभा में वे कह रहे थे जातीय जनगणना उन्होंने करवाई है. मजे की बात तो यह है कि राहुल गांधी को भी याद नहीं आया कि जब बिहार में जातीय जनगणना हुई थी तब सरकार में राजद के साथ कांग्रेस भी शामिल थी.

यह भी पढ़ें: रोहतास के बालू घाट के दफ्तर में बदमाशों का तांडव, लोगों से मारपीट कर लूटे 5 लाख रुपये, CCTV में कैद वारदात