कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते सोमवार (01 सितंबर, 2025) को वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन पटना में बयान दिया कि अब 'वोट चोरी' का हाइड्रोजन बम आएगा. वोट की चोरी, आपके अधिकारों की चोरी है. हाइड्रोजन बम वाले बयान पर बिहार में अब सियासत तेज हो गई है. मंगलवार (02 सितंबर, 2025) को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस पर प्रतिक्रिया दी.
जीतन राम मांझी ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एटम बम फोड़कर उन्होंने क्या किया? एक चींटी भी नहीं मरी, तो उसी प्रकार से हाइड्रोजन बम फुटेगा तो कुछ होने वाला नहीं है. उनका कोई मुद्दा है? एसआईआर को लेकर मांझी ने कहा कि यह एक प्रक्रिया है, मरे हुए लोगों का नाम कट रहा है. जिसका नाम नहीं था तो जोड़ा जा रहा है. जो बाहरी तत्व हैं जिसे संविधान के अनुसार यहां का वोटर नहीं होना चाहिए वो लोग यहां की राजनीति को प्रभावित कर रहे हैं. ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि 2025 में पता चल जाएगा.
इस सवाल पर कि नीतीश कुमार के अधिकारी के घर से करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं. इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश में इस तरह का है, कम से कम इतना तो कहना चाहिए कि नीतीश कुमार किसी भी हालत में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं. अगर उनका ही पदाधिकारी कर रहा है तो वो भी रडार पर आ जाता है. ये तो नीतीश कुमार का बड़प्पन है.
बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने भी किया हमला
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी हमला बोला है. उन्होंन कहा, "राहुल गांधी इस बात को भूल रहे हैं कि उनके मंच से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी को गाली दी गई. उनका अहंकार पूरा देश देख रहा है. देश की जनता उन्हें सीख देगी."
यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना के मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव ने किया डांस, बच्चों से कहा- 'हम मोदी जी को नचाते हैं…'