Rahul Gandhi Bihar Visit: बेगूसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडी और राहुल के पास कोई मुद्दा नहीं है. एक ही मुद्दा है पीएम कौन हो इसके लिए दौड़ रहे हैं. राहुल गांधी यह बताएं कि क्या उनको पीएम कैंडिडेट मान लिया है क्या? 60 साल तक उनकी सरकार रही जिसमें हम भी साथी के रूप में रहे हैं. उस समय नौकरी के लिए क्या किया था?

'राहुल गांधी लोगों को भरमा रहे हैं'

गया में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि हमने एमएसएमई के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत 10 साल में 26 करोड़ लोगों को नियोजन दिया. नियोजन मतलब अपने पैरों पर खड़ा किया. नियोजन जो देते हैं उसका पोर्टल पर पंजीयन कराते हैं. छह करोड़ लोग पंजीकृत हैं. मतलब 32 करोड़ लोगों को नियोजन दिया जा चुका है. अब राहुल गांधी किसको नियोजन देना चाहते हैं? किसको नौकरी देना चाहते हैं? जो लोगों को भरमा रहे हैं.

'बिहार में उनकी दाल गलने वाली नहीं है'

मांजी ने कहा कि विभिन्न विभागों को अगर जोड़कर देखें तो हर साल सरकार 5 से 7 करोड़ लोगों को नौकरी दे रही है. बिहार में उनकी (कांग्रेस, राहुल गांधी) दाल गलने वाली नहीं है. इंडी एक साथ होकर भी कुछ करती है तो कुछ नहीं होगा. अब तो ये अलग-अलग है. ढाल और तलवार की तरह मिल रहे हैं. दौरा कर रहे हैं. जो भी नारा देते रहें उसका कोई भी प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.

दूसरी ओर इस सवाल पर कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने यह कहा है कि बीजेपी ने जबरन वक्फ कानून को थोपने का काम किया है. इस पर मांझी ने कहा कि जो कहते हैं वह दिमागी दिवालियापन के शिकार हैं. भारत की संसद के दोनों सदनों ने इसे पास किया है. संसदीय कमेटी की बैठक की गई. उसके बाद वक्फ पास किया गया है. यह किसी धर्म के विरुद्ध नहीं है.

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Bihar Tour: राहुल गांधी की पदयात्रा से बिहार चुनाव में कांग्रेस को होगा फायदा? JDU नेता राजीव रंजन खूब बोले