Bihar Assembly Election 2025: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने शनिवार को विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता के दम पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार में सत्ता में वापसी करेगा. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और कौशल विकास मंत्री चौधरी कुछ सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए यहां आए थे. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सुप्रीमो कुमार से भी मुलाकात की.
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद के हाल के इस दावे के बारे में सवाल किया गया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का बिहार में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. इसपर लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए का हिस्सा बने जयंत चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित है. उन्होंने कहा कि इसी तरह बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास हुआ है, उससे सकारात्मक माहौल बना है.
केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौशल विकास की आवश्यकता पर जोर देते हैं और हमें बजट में विशेष योजनाएं मिली हैं. हमारे प्रधानमंत्री के पास एक दृष्टि है.
शोषित समाधान केंद्र का किया दौराकेंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने बिहार दौरे के दौरान शोषित समाधान केंद्र का दौरा भी किया. जिसकी बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यह संस्था मुसहर समुदाय के बच्चों को निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है. शोषित सेवा संघ द्वारा स्थापित यह विद्यालय शिक्षा के माध्यम से गरीबी के चक्र को तोड़ने और मानवता की सेवा करने का अनुपम प्रयास कर रहा है. शिक्षा से सशक्तिकरण का यह उदाहरण सराहनीय है. इसके अलावा जयंत चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए भी पहुंचे.
यह भी पढ़ें:रक्सौल में नेपाली लड़कियों के साथ 5 मानव तस्कर गिरफ्तार, बिहार-यूपी में सप्लाई की थी तैयारी