Union Minister Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए कह कि 16 फरवरी को प्रधानमंत्री भारत मंडपम आएंगे और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को संबोधित करेंगे. 'भारत टेक्स' 14-17 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें 5,000 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा मेला बन गया है. 

पहली वर्षगांठ पर पीएम करेंगे लोगों को संबोधित

कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने ये भी कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार यह भारत टेक्स की पहली वर्षगांठ है और पहली वर्षगांठ में ही भारत टेक्स दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट बन गया है. हम पूरी दुनिया में सस्टेनेबिलिटी में भी सबसे आगे हैं."

कपड़ा मंत्री ने बताया कि इस बार 'भारत टेक्स' में 6,000 विदेशी खरीदार भाग ले रहे हैं, जो पिछले साल की तुलना में दोगुना है. इससे यह दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा मेला बन गया है. इसमें 110 से अधिक देशों के खरीदार और 1,20,000 से अधिक आगंतुकों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें नीति निर्माता और उद्योग जगत के लोग भी शामिल हैं. 

दिल्ली का सबसे बड़े ग्लोबल टेक्सटाइल प्रोग्राम बना

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल ही दिल्ली में सबसे बड़े ग्लोबल टेक्सटाइल प्रोग्राम में से एक 'भारत टेक्स-2024' का उद्घाटन किया था. भारत टेक्स-2024 पिछले साल 26 फरवरी से शुरू होकर बृहस्पतिवार 29 फरवरी तक लगा था. दिल्ली के भारत मंडपम में इसकी शुरूआत की गई थी. 

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: कांग्रेस ने बिहार में बनाया नया प्रभारी, दिल्ली हार के बाद पहला महत्वपूर्ण बदलाव