Giriraj Singh On Hemant Soren Government: बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में एक बार फिर जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन ने गुरुवार (28 नवंबर) को प्रेदश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वो रांची में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्य के 14वें मुख्यमंत्री बनें. उन्होंने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और इस तरह तरह प्रदेश में एक बार इंडिया गठबंधन की सरकार बन गई. इसे लेकर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर तंज कसा है.
गिरिराज ने ईवीएम को लेकर क्या कहा?
दरअसल गिरिराज सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं की मौजदूगी में हेमंत सोरन के शपथ ग्रहण समारोह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हेमंत सोरेन शपथ लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ केंद्रीय मंत्री ने एक लाइन में जो कुछ लिखा है, वो कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियों से करारा सवाल है. गिरिराज सिंह ने लिखा है, "क्या अब EVM में दोष नहीं दिख रहा"?
झारखंड में मुक्ति मोर्चा के नेता हेंमत सोरन का सीएम के तौर पर यह चौथा कार्यकाल है. शपथ समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहीं. इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह के दौरान झामुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी मौजूद रहीं.
बता दें कि बीजेपी सांसद ने इंडिया गठबंधन के नेताओं से ये सवाल कई बार किया है कि जहां भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, वहां ईवीएम पर ये सवाल क्यों नहीं उठाते. जहां इनकी हार होती है वहीं उनको ईवीएम में दोष नजर आता है और इसी सवाल को लेकर गिरिराज सिंह ने एक बार फिर झारखंड में सरकार बनने पर इंडिया गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'हमारा लक्ष्य 200 से 25 ज्यादा सीटें जीतना...', चिराग पासवान ने किया 2025 में NDA की बड़ी जीत का दावा