Union Minister Giriraj Singh: बिहार के पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने गुरुवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये लोग हर बात में राजनीति करते हैं, जो बिहार को बंगाल बना देने की बात कर रहे थे, वही अब पहलगाम हमले की जांच की मांग कर रहे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए इस तरह की बात करते हुए. कभी पुलवामा के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक का भी सबूत मांग रहे थे. 

विपक्ष पर बरसे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "भारत खोखली धमकियों से डरने वाला देश नहीं है. मुझे दुख इस बात का है कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां, जो बिहार में कैंडल मार्च निकालती हैं और जांच कमेटी की मांग करती हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत भी मांगा." 

टुकड़े-टुकड़े गैंग पर भी साधा था निशाना

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था कि आतंकी घटना के बाद कई लोगों की जुबान बंद हो गई है. जो लोग बड़े-बड़े शब्दों में देश को ज्ञान बांटते थे, इस देश के टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग चुप बैठे हैं. 

बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 25 लोग मारे गए हैं. उनके परिवार को लोगों का दुख देख कर हर कोई मर्माहत है. विपक्षी नेताओं ने इस हमले का बदला सरकार से लेने की मांग की है. साथ ही सरकार के हर फैसले में खड़े होने की बात की है. हालांकि विपक्ष का ये भी कहना है कि इतना बड़ा हमला आखिर किन कमियों और खामियों के कारण हुआ, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने की बिहार में पहली ‘नमो भारत’ ट्रेन की शुरुआत, 13,500 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात