Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को प्रदेश में सियासी हलचल तेज होने लगी है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने इस विधानसभा चुनाव में बिहार में सरकार बनाने का दावा किया है. जिसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. शनिवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अपने मन पुआ पकाने से तेजस्वी यादव को कौन रोकेगा. अपने मन से सरकार बनाना हो तो बना लें, सरकार बनाएगी जनता और जनता को मालूम है कि बिहार में फिर से लालू राज नहीं आएगा. जनता सचेत है.

तेजप्रताप ने किया तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने का दावाRJD नेता तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और ललन सिंह जो सपना पाल रखे हैं वो बहुत जल्दी फेल होने वाले हैं.

प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजइसके अलावा कानून व्यवस्था को लेकर भी तेजस्वी यादव लगातार एनडीए सरकार को घेर रहे हैं. शुक्रवार को आरजेडी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अपराध का चरम, सरकार करो शर्म. बिहार में हर रोज हत्याएं हो रही है. बीजेपी-जदयू के चौपट राज में हालत ऐसी है कि राजधानी पटना में अपराधी अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। अस्पताल में गोलियां चल रही है. अपराधियों के मन में प्रशासन का डर पूरी तरह से खत्म हो चुका है. बिहार में हर रोज 200 राउंड गोलियां चल रही है, बिहार खौफ में है. बीजेपी-जदयू की सरकार में हर बिहारी खौफ में जी रहा है. 

इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार बनने पर ईवीएम को हटाने का भी दावा कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा था कि चुनाव आयोग विपक्ष के प्रश्नों, शंकाओं और शिकायतों का समाधान करने में विफल रहा है. रेफरी-अंपायर तो छोड़िए चुनाव आयोग अब दर्शन भी नहीं रहा है. वो बीजेपी का चीयर्स लीडर बन चुका है. लोकतंत्र और संविधान के लिए चुनाव आयोग कैंसर बनता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: रोहतास में पड़ोसी पर लगा सगे भाई-बहन के साथ रेप का आरोप, मां ने दर्ज कराई शिकायत