PM Modi Bhagalpur visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आगमन है, यहां वो किसानों को भी संबोधित करेंगे. इसे लेकर पूरा शहर पीएम के पोस्टर से पट गया है. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इस बीच एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर खुशी का इजहार किया है. चिराग ने कहा कि बिहार और बिहार का विकास प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है.  

पीएम के आगमन पर चिराग ने क्या कहा? 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पर कहा कि प्रधानमंत्री आज की तारीख में अपने वादों को, अपनी बातों को पूरा करने की गारंटी है. जो-जो बातें, जो-जो वादे प्रधानमंत्री जी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की जनता से किए थे. एक-एक करके उन वादों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है. कुछ समय पूर्व हमने देखा कि कैसे दरभंगा में बिहार को एक और AIIMS देने का काम किया.

चिराग पासवान ने पर कहा, पीएम अपने वादों को पूरा करने की कड़ी में ही कल भागलपुर आ रहे हैं. बिहार से जुड़ी हुई कई घोषणाएं बजट में की गई हैं. देश का तीसरा NIFTEM बिहार में खुलने जा रहा है".

किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त होगी जारी

बता दें कि देश के 9.7 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त जारी करेंगे. भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान से किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. देश के 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफ़र किए जाएंगे. इनमें से 1600 करोड़ रुपये बिहार के 76 लाख किसानों के खाते में भेजे जाएंगे. 3.46 लाख करोड़ रुपये देश के 11 करोड़ किसानों के खाते में अब तक 18 किस्तों में भेजे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः PM Modi Bihar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए भागलपुर कार्यक्रम स्थल सज कर तैयार, फोर लेयर में होगी टाइट सिक्योरिटी