सुपौल त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत दो एएनएम ने अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक पर दुर्व्यवहार और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित एएनएम रेणु और ज्योति ने कहा कि इन दोनों को अस्पताल प्रबंधक की ओर से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. इधर, इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी जांच करने के लिए पहुंची.


संगीन मुकदमे में फंसाने की दी जाती है धमकी


पूरी घटना की जानकारी देते हुए एएनएम ने कहा कि बीते मंगलवार को कुल आठ एएनएम अस्पताल के काम से अनुपस्थित थीं. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने सिर्फ रेणु और ज्योति को ही कारण बताओ नोटिस जारी किया. वहीं, अन्य छह एएनएम से किसी तरह का कोई सवाल नहीं किया गया. इसके बारे में जब उन दोनों ने स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेम रंजन से पूछा तो वे आग बबूला हो गए और बदतमीजी करने लगे. संगीन मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जाती रही है.


अस्पताल के प्रबंधक ने कहा- सारे आरोप बेबुनियाद


पीड़िता ने बताया भेदभाव के बारे में पूछे जाने पर प्रबंधक साहब बिना कुछ बोले कार्यालय से निकल गए और गार्ड को आदेश दिया कि उन्हें बाहर निकाल दिया जाए. उसके बाद पुलिस को बुलाया गया. अस्पताल के प्रबंधक प्रेम रंजन ने बताया कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. मोके पर पहुंची पुलिस के एक अधिकारी से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दो नर्स रो रहीं थीं, मामले को सुलझा लिया गया है.


यह भी पढ़ें- 


वैशालीः कोरोना संक्रमित की मौत के बाद 40 घंटे तक अस्पताल में पड़ा रहा शव, हंगामे के बाद जागा विभाग


मुखिया का पावर खत्म होने पर अफसर संभालेंगे कमान, तेजस्वी बोले- वैकल्पिक तौर पर सरकार करे ये काम