पटना: इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर लगातार चर्चा बनी हुई है. 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में यह तय किया गया था कि जल्द ही सीट शेयरिंग का काम हो जाए. हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि जनवरी में सभी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बात हो सकती है. हालांकि जैसे-जैसे समय बीत रहा वैसे-वैसे सियासी पारा भी गर्म हो रहा है. बीजेपी इंडिया गठबंधन पर सीट शेयरिंग को लेकर लगातार तंज कस रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने तंज कसते हुए तीन एन फैक्टर (नेता, नीति और नीयत) बताए सीट शेयरिंग के बीच फंसे पेंच को डिकोड किया.


प्रधानमंत्री की कोई वैकेंसी नहीं: रविशंकर प्रसाद


बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद शनिवार (06 जनवरी) को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में ना नेता का पता है, ना नीति और ना ही नीयत का पता है. इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कोई 50 मांग रहा है, तो कोई दो दे रहा है, यह लड़ाई तो इंडिया गठबंधन में है और आगे भी होगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है प्रधानमंत्री की कोई वैकेंसी नहीं है.


रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. कहा कि यहां तो कभी नीतीश कुमार रूठ जाते हैं तो उनको संयोजक बनाने की बात होती है, तो उनके पार्टी के आदमी कहते हैं कि यह तो प्रधानमंत्री के मैटेरियल हैं. उधर ममता बनर्जी कहती हैं कि मैं क्यों नहीं, तो कांग्रेस में कहता है कि राहुल गांधी क्यों नहीं? उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के लोग कहते हैं कि अखिलेश यादव क्यों नहीं? महाराष्ट्र में शिवसेना कहती है कि उद्धव ठाकरे के बेटे को क्यों नहीं? एक तरफ इंडिया गठबंधन में यह हाल बना हुआ है कि ना नेता का पता है, ना नीति का और ना नीयत का पता है.


बता दें कि एनडीए के नेता लगातार तंज कस रहे हैं कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है. शनिवार को ही जीतन राम मांझी के बेटे और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष ने भी जमकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. कहा कि इन लोगों का लालच भर गठबंधन है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बर्खास्त आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका होंगी बहाल, बढ़ेगा पैसा, नए साल पर CM नीतीश ने दी अच्छी खबर