Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 मार्च को हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां गिनाने के लिए बीजेपी पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकालेगी. आज (13 मई) से 23 मई तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. 10 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस सैन्य कार्रवाई को देश के सामने रखा जाएगा.

Continues below advertisement

भारतीय सेना के शौर्य की गाथा जन जन तक पहुंचाई जाएगी. भारत-पाक के बीच युद्ध विराम में अमेरिका के कथित मध्यस्थता पर विपक्ष सरकार को जिस तरह घेर रहा है उनको भी जवाब दिया जाएगा. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब के मुद्दे को जोर-शोर से यहां भुनाने की कोशिश की जाएगी. 

बिहार में क्या है यात्री की तैयारी?

Continues below advertisement

बताया जा रहा है कि सेना के साहस पराक्रम को लोगों को बताने के लिए बिहार में 14 मई से तिरंगा यात्रा की शुरुआत होगी. कल (बुधवार) तिरंगा यात्रा की शुरुआत पटना से होगी. इसके बाद 15 मई को कमिश्नरी मुख्यालयों और 16 मई को सभी जिला मुख्यालयों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. जहां-जहां यात्रा निकाली जाएगी वहां पर बीजेपी के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. 

बिहार बीजेपी के अनुसार यह यात्रा थल सेना, वायुसेना और नौसेना के अद्वितीय पराक्रम के सम्मान में आयोजित की जा रही है. जनता को सेना के अदृश्य बलिदान और परिश्रम से अवगत कराया जाएगा. 

बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. उसके बाद पूरे देश भर में गुस्सा उबाल था. आतंकवादियों और पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग उठ रही थी. इसी बीच भारत की तरफ से पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक की गई. आतंकी अड्डों को तबाह किया गया. कई आतंकवादियों की भी मौत हुई. वहीं भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए 10 मई को युद्ध विराम की घोषणा की गई.

यह भी पढ़ें- Shahnawaz Hussain: BJP नेता शाहनवाज हुसैन कांग्रेस पर क्यों भड़के? 'पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का…'