रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बघाखोह टोला के समीप काव नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना गुरुवार देर शाम की बताई जाती है और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी से बाहर निकाले गए तीनों शव को पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. गांव में एक साथ तीन बच्चों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पानी के तेज बहाव से हुआ हादसा
बताया जाता है कि बाघाटोला गांव के कुल चार बच्चे गुरुवार की देर शाम काव नदी में नहाने गए थे. इस दौरान नदी के तेज बहाव में चारों बच्चे बुरी तरह फंस गए और डूबने से तीन बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा खुद को बचाने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में रामाश्रय यादव उर्फ पंजाबी सिंह यादव के दो पुत्र विकास कुमार (12) एवं शशि कुमार (10) तथा विनोद सिंह के 13 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार शामिल है.
नदी के भंवर से सुरक्षित बाहर निकले बच्चे ने जब गांव जाकर पूरे घटना की जानकारी दी तो काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और लोगों ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से गोताखोरों को भी बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों का शव नदी से बरामद हुआ.
एक बच्चे का हुआ पोस्टमार्टम
वहीं घटना की सूचना मिलते ही जब अकोढ़ीगोला थाने की पुलिस तथा अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे तो रामेश्वर सिंह उर्फ पंजाबी सिंह यादव ने अपने दोनों बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस ने फिलहाल मृतक कुंदन कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Watch: सुपौल में पंचायत की हैवानियत, युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल