Kishanganj Theft News: किशनगंज में रविवार को चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटना ने पुलिस के लिए चुनौती पैदा कर दी है. एनएच 27 पर स्थित रेलवे ठेकेदार आर एन चौधरी के घर से शातिर चोरों ने करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. चोरी की यह वारदात उस समय हुई, जब घर के लोग बेंगलुरु गए हुए थे और घर बंद था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

आर एन चौधरी के कर्मचारी दी चोरी की खबर

जानकारी के मुताबिक चोरों ने बड़ी चतुराई से वारदात को अंजाम दिया है. सबसे पहले उन्होंने घर के सीसीटीवी कैमरों को कपड़ों से ढक दिया. चोरी के बाद वे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए, जिससे उनकी पहचान न हो सके. रविवार सुबह लगभग 9 बजे जब आर एन चौधरी के कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे, तब उन्हें चोरी का पता चला. कर्मचारियों ने तुरंत घर के मालिक को सूचित किया और टाउन थाने में इसकी जानकारी दी.

20 लाख रुपये नकद और करीब डेढ़ किलो सोना चोरी

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोर 20 लाख रुपये नकद और करीब डेढ़ किलो सोना लेकर फरार हो गए हैं. चुराई गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है. यह घटना किशनगंज टाउन थाना के बिल्कुल नजदीक की है, जो पुलिस के लिए और भी बड़ी चुनौती है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 

बता दें कि बिहार में अपराधिक घटनाएं काफी बढ़ रही हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद क्राइम पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा. आए दिन प्रदेश के कई जिलों से चोरी, लूट और हत्या जैसी वारदात सामने आ ही जाती है. 

ये भी पढ़ेंः Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, प्रगति यात्रा के शेड्यूल में बदलाव, राजभवन का कार्यक्रम भी छोड़ा