पटना में सोमवार (25 अगस्त, 2025) की शाम एक अनियंत्रित थार ने एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया. घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनीचक गांव की है. ये सभी लोग सड़क किनारे शौच कर रहे थे. मरने वालों में दो महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं. सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. 

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बस की तैनाती की गई. स्थिति को नियंत्रित किया गया.

पुकार पासवान का है पूरा परिवार

पूरी घटना शाम 6:30 से 7:00 बजे के बीच की है. मृतकों में सोराई पासवान की पत्नी आशा देवी, सुधीर पासवान की 35 वर्षीय पत्नी सुधा देवी के अलावा दो बच्चियां शामलि हैं जिसमें से एक पांच साल की तो दूसरी दो साल की थी. यह दोनों बच्चियां नानी के यहां आई थीं. हादसे में गोनू पासवान की 22 वर्षीय पत्नी ज्योति कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं. इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. ये सभी लोग पुकार पासवान का परिवार है. पुकार पासवान ने बताया कि हम लोग घर पर थे. जानकारी मिली कि मेरी बेटी और नातिन को एक गाड़ी ने कुचल दिया है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक थार गाड़ी थी जो अनियंत्रित होते हुए सड़क के किनारे शौच कर रहे लोगों को कुचलते हुए चली गई. कहा तो यह भी जा रहा है कि थार का चालक नशे में था. घटना के बाद कुचलते हुए वह गाड़ी लेकर भाग गया. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव का एरिया है. देर शाम तक चहलकदमी होती रहती है. यहां पर तीन ब्रेकर थे, लेकिन कुछ दिन पहले नीतीश कुमार बेढ़ना गए थे तो इन सबको हटा दिया गया था. इससे बड़ी गाड़ियां भी तेजी से चलने लगीं. उसी के कारण आज इतनी बड़ी घटना घटी है.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के बेटे निशांत बनेंगे मुख्यमंत्री? पोस्टर लगा- 'विकास पुरुष का बेटा बिहार का…'