RJD-Congress Seat Sharing: बिहार की सीटों को लेकर 'इंडिया' गठबंधन में बातचीत जारी है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के सूत्र के अनुसार सीट बंटवारे का ऐलान कल (29 मार्च) पटना में किया जाएगा. आरजेडी 26, कांग्रेस 9 और वाम पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. पूर्णिया सीट आरजेडी के पास रहेगी.


महागठबंधन के सभी घटक दल रहेंगे मौजूद


मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को दोपहर 12:15 बजे दिन में राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में महागठबंधन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी प्रसाद यादव सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. वहीं, इस आयोजन को लेकर कहा जा रहा है कि इस दिन सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है. 


आरजेडी कई सीटों पर बांट चुकी है टिकट


बता दें कि आज से दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन भी शुरू हो गया, लेकिन अभी महागठबंधन की ओर से सीट बंटवारे का ऐलान नहीं किया गया है, हालांकि आरजेडी नवादा, औरंगाबाद सहित कई सीटों पर उम्मीदवारो को टिकट बांट चुकी है. इससे कांग्रेस असहज है. कई सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी के बीच पेंच फंस रहा है. औरंगाबाद से कांग्रेस के टिकट से निखिल कुमार चुनाव लड़ना चाहते थे. इसके साथ पूर्णिया सीट से कांग्रेस नेता पप्पू यादव चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन दोनों सीटों पर आरजेडी टिकट दे चुकी है.


हालांकि पप्पू यादव पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने साफ कहा है कि पूर्णिया सीट नहीं छोड़ सकते हैं. वहीं, मंगलवार को दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन की बैठक हुई थी. अब कल महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा जा रहा है कि सीटों का ऐलान हो सकता है. इसके बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा और सभी कयासों पर विराम लग जाएगा.


ये भी पढे़ं: Chirag Paswan Party: चिराग पासवान को बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी