Bihar News: बिहार के कटिहार जिले में शनिवार को शराब तस्करी के मामले गिरफ्तार युवक को छुड़ाने के लिए आरोपी के परिजनों और ग्रामीणों ने डंडखोरा थाने पर हमला बोल दिया. हमला रायपुर पंचायत के मुखिया और पैक्स अध्यक्ष आलोक चौहान के नेतृत्व में हुआ. घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने हमला बोला है.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि गुंडों, अपराधियों और बलात्कारियों की पार्टी बीजेपी का नेता आलोक कुमार चौहान शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए 150 लोगों को लेकर थाने पर चढ़ गया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. थानाध्यक्ष को पीटा, घसीटा और वर्दी फाड़ दी. कुछ दिन पहले अपराधी बीजेपी नेता ने एसएचओ को धमकी भी दी थी. प्रतिदिन पुलिस पर हमले हो रहे है.
उपमुख्यमंत्रियों से अपराधियों की जाति वाला पाठ सुनेंगे’पोस्ट में आगे लिखा कि CM अचेत है. प्रदेश के दो डरपोक, बड़बोले, निकम्मे और नकारे उपमुख्यमंत्रियों ने भाजपाई अपराधियों को खुली छूट दे रखी है. दोनों उपमुख्यमंत्री अपराधियों की जाति, चेहरा और बैंक बैलेंस देख कोई व्यक्तव्य देते है अन्यथा कहीं बिल में घुस जाएंगे और पुलिस पीटती रहेगी.
तेजस्वी ने बीजेपी को घेरते हुए आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्या आप आगामी 4 मई के बिहार दौरे पर पुलिस टीम पर हमला करने वाले BJP नेता आलोक चौहान, आरा में नरसंहार करने वाले BJP नेता बबलू सिंह, शराब तस्कर बीजेपी नेताओं, बालू माफिया बीजेपी नेताओं और रंगदार बीजेपी नेताओं को सम्मानित कर जंगलराज के राग का आनंद लेंगे या बीजेपी के उपमुख्यमंत्रियों से अपराधियों की जाति वाला पाठ सुनेंगे?
भोजपुर में आंदोलन की दी थी चेतावनीइससे पहले शनिवार को भी तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को घेरा था. उन्होंने लिखा कि बीजेपी नेता द्वारा आरा के लहरपा गांव में की गई अंधाधुंध फायरिंग में मारे गए 3 युवकों के पीड़ित परिजनों व 4 घायलों से मुलाकात की एवं उनका दुःख-दर्द सांझा कर पार्टी की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की तथा अधिकारियों को यथाशीघ्र दोषियों को गिरफ़्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने का निर्देश दिया अन्यथा फिर भोजपुर में बड़ा आंदोलन होगा.
यह भी पढ़ें: ‘ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब…’, पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी पर बोले दिलीप जायसवाल