पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मिलने के बाद शनिवार को सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से दिल्ली और फिर दिल्ली से विदेश के लिए रवाना हो जाएंगे. विपक्षी एकता की बैठक को लेकर इस दौरान मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक बैठक हुई है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पटना में इतनी बड़ी बैठक हुई. एकमत होकर गोल बंद होने का एलान किया गया. बहुत ही अच्छी मीटिंग हुई. अगली बैठक शिमला में होगी. इसके बाद कैसे और क्या रणनीति बनेगी. इस पर प्रोग्राम बनेगा, डिटेल में बातें होंगी. सारी बातें सामने आएंगी. 


केजरीवाल पर लेकर दिए जवाब


तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की धरती ज्ञान की धरती है. धरती लोकतंत्र की जननी है बड़े-बड़े आंदोलन हुए हैं. परिवर्तन हुए हैं चाहे चंपारण में हुए आंदोलन से परिवर्तन हुआ या इमरजेंसी के खिलाफ जेपी मूवमेंट से परिवर्तन हुआ. वहीं, केजरीवाल की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. सारी बातें हो चुकी है. किसी को कुछ कहना नहीं है. कोई अपने हित के लिए नहीं कर रहा है बल्कि जनता की मांग पर लोग एकजुट हुए हैं. जनता नरेंद्र मोदी पर बात नहीं करना चाहती है. अगला जो चुनाव है वह जनता का चुनाव है. कोई विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है. देशवासियों के मुद्दे पर चुनाव होगा.


बीजेपी पर साधा निशाना


वहीं, फोटो सेशन वाला अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा कि वह लोग यही करते हैं. उन लोगों का यही काम है. हम लोग जनता के हित के लिए एकजुट हुए हैं. वहीं, बता दें कि शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में पटना में विपक्ष की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित कई विपक्षी नेता शामिल हुए.


ये भी पढ़ें: Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लिखी किताब का तीन जुलाई को होगा लोकार्पण, लालू भी रहेंगे मौजूद