Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra: बिहार में आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जनविश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के दौरान अपने विरोधियों पर हमलावर नजर आ रहे हैं. यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार NDA से गठबंधन डील के तहत विधानसभा भंग करना चाहते हैं. ये चाहते हैं कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ हो. उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में शासन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार कैबिनेट के विस्तार नहीं किए जाने को लेकर भी प्रदेश में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को घेरा. तेजस्वी यादव ने कहा कि लगभग एक महीना होने वाला है लेकिन बिहार में कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है.
तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर करते हुए नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा प्रहार किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि BJP-JDU में अविश्वास की खाई चौड़ी हो चुकी है. 3 नंबर की पार्टी के मुखिया की ओर से पिछले 3 साल में 3 बार शपथ लेने के कारण बिहार में अब शासन नाम की कोई चीज नहीं है. सरकार में सब कुछ और सब कोई बेलगाम है.
तेजस्वी के बयान पर जेडीयू की प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव की ओर से नीतीश कुमार की सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर जेडीयू ने भी प्रतिक्रिया दी है. जदयू विधायक और पूर्व मंत्री जमा खान ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि विधानसभा भंग होगा. खान ने कहा कि इस पर जवाब पार्टी आलाकमान की ओर से दिया जाएगा. पहले भी मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हुई है. एनडीए के दलों में बातचीत चल रही है. उम्मीद है बजट सत्र के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. 1 मार्च को बिहार विधानमंडल का बजट सत्र खत्म होगा.
आरजेडी विधायक ने क्या कहा?
उधर, राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि 28 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार और आठ मंत्रियों ने शपथ ली थी. 12 फरवरी को एनडीए सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर BJP और जदयू में तकरार है और इन लोगों में पहले डील भी हुई है कि विधानसभा भंग करना है इसलिये विधानसभा भंग करेंगे.
ये भी पढ़ें: