पटना: डीएमके सांसद दयानिधि मारन (DMK MP Dayanidhi Maran) ने बिहारी को लेकर विवादित बयान दिया है. इसको लेकर बिहार में जमकर बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि करुणानिधि की पार्टी डीएमके जो है वह सामाजिक न्याय की पार्टी है लेकिन उनके दल के लोगों ने बिहार और यूपी के लोगों को लेकर इस तरह की बातें कही है तो बहुत निंदा करने वाली बात है. इसका हमलोग निंदा करते हैं. इससे हमलोग सहमत नहीं हैं. इस तरह के बयान से दूसरे राज्यों के नेताओं को बचना चाहिए. 

'बिहार-यूपी के मजदूरों की मांग कई राज्यों में होती है'

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार-यूपी के मजदूरों की मांग कई राज्यों में होती है. दूसरे राज्यों में बिहार और यूपी के मजदूर न जाए तो उनकी जिंदगी ठप हो जाएगी. ये बात लोगों को समझाना चाहिए. हम लोग हर किसी का सम्मान करते हैं. हम चाहते हैं कि अन्य राज्यों के लोग भी यूपी-बिहार के लोगों का सम्मान करें.

बिहार में जल्द फिल्म पॉलिसी लागू होगी- तेजस्वी यादव 

आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में जल्द फिल्म पॉलिसी लागू होगी. अब फिल्मों की बड़े पैमाने पर बिहार में शूटिंग होगी. बिहार में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि बिहार में खेल कोटे से 81 खिलाडियों को नौकरी मिली. खिलाड़ी बीडीओ, इंस्पेक्टर और दारोगा बनेंगे. जल्द ही सभी को नौकरी मिलेगी. जल्द ही सभी को नियुक्ति पत्र सौपा जाएगा. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा युवा प्रदेश बिहार है. देश में पहली बार किसी राज्य ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए 1 लाख से अधिक बहाली की है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: DMK सांसद के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, CM नीतीश और लालू यादव से पूछा- आपके सहयोगी को यूपी-बिहार वालों से नफरत क्यों?