Tejashwi Yadav: जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की गिरफ्तारी और बिना शर्त बेल की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सोमवार (06 जनवरी, 2025) को पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला किया. उन्होंने प्रशांत किशोर को बीजेपी का बी टीम करार दिया.
मीडिया से तेजस्वी यादव ने कहा कि एक कहानी लिखी गई है. उसमें एक डायरेक्टर है, एक प्रोड्यूसर है, एक्टर भी है, वैनिटी वैन भी है. उन्होंने कहा कि कौन ये सब करा रहा है और किस वजह से करा रहा है हम लोग जान रहे हैं. ये क्या मामला है नहीं मामला है, किसी को छात्रों से लेना-देना नहीं है. पूरी तरह से एक फिल्म दिखाई जा रही है.
तेजस्वी बोले- 'भाई फिल्म है देखिए…'
तेजस्वी यादव ने आगे पत्रकारों से कहा कि एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश है. इससे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है. बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि समझने वाले समझते हैं कि कौन करा रहा है. सवाल किया गया कि प्रशांत किशोर को बेल मिली तो उन्होंने कहा कि बिना शर्त के जमानत चाहिए. उन्हें शर्त मंजूर नहीं है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमको इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है. भाई फिल्म है देखिए.
प्रशांत किशोर को मिली कोर्ट से बेल
उधर प्रशांत किशोर को बेल मिल गई है. कोर्ट से 25 हजार के पीआर बॉन्ड पर उन्हें जमानत दी गई. हालांकि उन्होंने इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस बेऊर जेल लेकर चली गई. देर शाम यह जानकारी आई कि बिना शर्त के बेल मिल गई है. पुलिस प्रशांत किशोर को जेल से निकालकर थाने ले गई थी. प्रशांत किशोर को थाने से छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर आया खेसारी लाल यादव का रिएक्शन, बयान से 'गदर' मचा दिया