Patna Firing News: राजधानी पटना का वीवीआईपी इलाका (पोलो रोड) गुरुवार (19 जून, 2025) की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी के आवास के पास दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग की जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है, "आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गई है. एनडीए के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है वहां खूंखार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं. खबरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है."

क्या कहती हैं सिटी एसपी सेंट्रल?

बता दें कि यह पूरी घटना लूटपाट से जुड़ी हुई बताई जा रही है. इस पूरे मामले में सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने कहा है कि आज सुबह एक सूचना मिली कि हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में दो लोगों ने एक व्यक्ति को लूटने की कोशिश की. बदमाशों के पास पिस्टल थी जिससे गोली चली है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी कैमरों को खंगाला जा रहा है. नाकाबंदी भी की जा रही है. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुला लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

एसपी दीक्षा ने कहा कि प्रथम दृष्टया लूट की घटना तो है. इसको उसी प्रकार से देखा जा रहा है. वीवीआईपी इलाके में हुई इस तरह की घटना पर कहा, "उस एरिया में पीछे की तरफ कुछ उस तरह के लड़के रह रहे हैं, जिसका प्रतिवेदन भी दिया गया है कि उनको वहां से हटाया जाए जो झुग्गी-झोपड़ी इत्यादी हैं, तो हम लोग जांच कर रहे हैं. इस चीज को भी आगे बढ़कर देखा जाएगा."

यह भी पढ़ें- Patna Firing: पटना में JDU मंत्री अशोक चौधरी के आवास के पास फायरिंग, युवक पर चलाई गोली