Tejashwi Yadav: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने बिना नाम लिए यह दावा किया है कि मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) एनडीए (NDA) के संपर्क में हैं. रात में लुका-छुपी खेल रहे हैं. हालांकि मुकेश सहनी ने इस बात का खंडन कर दिया है. अब इस पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है. तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौट आए हैं. बुधवार (16 अप्रैल, 2025) की शाम उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में दिलीप जायसवाल के बयान पर कहा कि पता नहीं क्यों बोल रहे हैं. हम लोगों को क्या लेना-देना है. मुंह है तो मुंह पर किसी के ताला तो लगाया नहीं जा सकता है.
हम जेडीयू के लोगों को नहीं सुनते: तेजस्वी यादव
दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने कहा कि कल (गुरुवार) बैठक है. अलग-अलग दल के जो हमारे महागठबंधन के लोग हैं वो अपनी बात को रखेंगे. कैसे हम लोगों को आगे बढ़ना है इस पर चर्चा होगी.
इस सवाल पर कि जेडीयू के लोग कह रहे हैं कि महागठबंधन में आपसी समन्वय नहीं है. तेजस्वी यादव दिल्ली गए खाली हाथ आए. सीएम फेस को लेकर घोषणा नहीं हुई. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जेडीयू के लोगों को नहीं सुनते हैं. हम लोग बड़े मजबूत हैं. अच्छी बैठक हुई है. सकारात्मक बैठक हुई है.
'किसको नहीं पता कि चुनाव के बाद क्या होना है'
एक सवाल के जवाब में ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा, "हमारे दल की रणनीति होगी क्या बात होगी हम जेडीयू या मीडिया में थोड़ी बताने जा रहे हैं." एक और सवाल पर कि क्या आपको लगता है कि नीतीश कुमार के पीछे छल हो रहा है? इस पर तेजस्वी ने पत्रकारों से कहा, "आप लोग जान ही रहे हैं किसको नहीं पता है कि चुनाव के बाद क्या होना है?"
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: बिहार में कुछ होने जा रहा बड़ा? अचानक नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे BJP के कई नेता