बिहार में चल रही राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा रविवार को अररिया पहुंच गई है, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने प्रेस को संबोधित किया. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर कहा कि "वे एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं. हम जनता के हनुमान हैं.

चिराग पासवान को लेकर तेजस्वी ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने कहा कि "चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं. उन्हें सलाह जरूर दूंगा, वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए." इस बीच तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "यह बात मुझ पर भी लागू होती है." ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. 

एसआईआर को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, "प्रक्रिया इतनी कठिन है, वोट जोड़ना हो या शिकायत करके हटाना हो, इस प्रक्रिया में अभी भी स्पष्टता नहीं है. चुनाव आयोग भाजपा के साथ है, इसलिए भाजपा वाले चुनाव आयोग के कमिश्नर को बचाने के लिए संसद में कानून लेकर आए ताकि उन पर कोई कार्रवाई या मुकदमा न हो सके. आप समझ सकते हैं कि वो कानून के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं, अब बात जनता तक पहुंच गई है और जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी."

सभी दल एक साथ काम कर रहे- राहुल

वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हमारे बीच एक बहुत अच्छी साझेदारी बनी है, हम सभी दल एक साथ काम कर रहे हैं, कोई तनाव नहीं है, आपसी सम्मान है, वैचारिक रूप से हम एकजुट हैं, राजनीतिक रूप से हम एकजुट हैं, बहुत अच्छे परिणाम होंगे लेकिन वोट चोरी को रोकना होगा."