बिहार बदलाव यात्रा के तहत सोमवार (18 अगस्त, 2025) को सुपौल पहुंचे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने महागठबंधन और बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, मंत्री बिजेंद्र यादव, सबको एक-एक कर आड़े हाथों लिया. यहां जनसभा को संबोधित किया और मीडिया से बात की.

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के खैनी-चूना वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी भाषा यही है, और क्या कहेंगे. बिहार के युवा अब लालू-तेजस्वी और नीतीश से आगे बढ़ चुके हैं. अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है.

'…तब कहां थे राहुल गांधी?'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "राहुल गांधी केवल चुनाव के वक्त ही बिहार आते हैं. वो 55 साल के हो गए, अगर कभी चुनाव के अलावा एक रात भी बिहार में रुके हों तो बताएं? तमिलनाडु-महाराष्ट्र में जब बिहारी बच्चों से मारपीट हुई तब राहुल गांधी कहां थे?"

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए पीके ने कहा उनकी समझ इतनी ही है कि अपराध बढ़ने का कारण निजी झगड़े हैं, जबकि हकीकत यह है कि बिहार का प्रशासन बालू-शराब माफिया से कमाई में लगा है, इसलिए अपराध बढ़ रहा है. बिहार में बाढ़ की स्थिति पर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव को लेकर कहा कि बिहार में 40 साल से लोग बाढ़ झेल रहे हैं. वे खुद 9 बार से विधायक हैं, लेकिन बाढ़ रुकी क्या?

'अचेत अवस्था में मुख्यमंत्री'

प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला. कहा कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. राज्य की पुलिस जनता की रक्षा करने के बजाय शराब और बालू माफिया से पैसा वसूलने में लगी है. आने वाले चुनाव में बिहार की जनता यह तय करेगी कि राज्य अपराध और भ्रष्टाचार के रास्ते पर चलेगा या विकास और सुशासन के रास्ते पर चलेगा.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के समर्थन में उतर गए प्रशांत किशोर, जन सुराज के संस्थापक ने किसे कर दिया चैलेंज?