Bihar Politics: राजद ने सदस्यता अभियान के आंकड़े शुक्रवार (16 मई, 2025) को जारी कर दिए. पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचन्द्र पूर्वे ने सदस्यों की अंतिम सूची प्रकाशित की. इस मौके पर राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन, राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन, सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ई अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर एवं सारिका पासवान मौजूद रहे.
सूची के मुताबिक 1 करोड़ के लक्ष्य से लगभग 7 लाख सदस्य अधिक बनाए गए हैं. इसके साथ ही संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शनिवार (17 मई, 2025) को जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. बैठक में सदस्यों की प्रमाणिक सूची सौंपी जाएगी. राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि बिहार के सभी 534 प्रखंडों, 3320 वार्डों और 8463 पंचायतों में चुनाव पदाधिकारी मनोनीत कर दिये गए हैं.
राजद में संगठन चुनाव की आ गई तारीख
29 मई तक पंचायत स्तर और 2 जून तक प्रखंड स्तर का चुनाव होगा. 5 जून से 11 जून तक जिला इकाई और राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव संपन्न कराया जाएगा. सभी राज्यों में 13 जून को राज्य परिषद के सदस्यों की सूची जारी होगी. 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य चुने जाएंगे. 24 जून को राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की अंतिम सूची प्रकाशित होगी. 31 मई से 02 जून तक प्रखंड इकाई और प्रखंडों से जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा.
लक्ष्य से 7 लाख अधिक बनाए गए सदस्य
पार्टी के स्थापना दिवस पर 5 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. गौरतलब है कि राजद के नए सदस्यों में लगभग सात लाख से ज्यादा पहली बार वोटर बनने वाले हैं. राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि 19 सितम्बर 2024 को सदस्यता अभियान की शुरुआत दिल्ली में लालू प्रसाद और पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की थी. पार्टी की तरफ से 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. 2025 - 2028 के लिए राजद सदस्यों की सूची में सभी वर्गों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- यूट्यूब से पैसा कमाने की चाहत में 6 युवक पहुंच गए जेल, नकली वर्दी और प्लास्टिक के हथियार जब्त