पटना: बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर (Haribhushan Thakur Bachol) ने गुरुवार को तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मुलाकात को लेकर बड़ा दावा किया है. बचौल ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष रहते हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. तेजस्वी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के नेतृत्व में जाकर पीएम से मुलाकात की थी. बचौल ने ये दावा किया है कि तेजस्वी ने अपने ऊपर चल रहे जांच से बचने को लेकर मुलाकात की थी. 


‘पीएम मोदी से की थी चोरी चुपके मुलाकात’


बचौल से पूछा गया कि दोनों की मुलाकात किस संदर्भ में हुई थी. इस पर बचौल ने कहा कि कोई गलत आदमी थाना पर पुलिस से मिलने क्यों जाता है? बचने के लिए ही जाता है न तो वो इसी कारण वहां गए थे. नेता प्रतिपक्ष रहते हुए वह चोरी चोरी पीएम से मिलने गए थे. उनको बीजेपी की नीतियों का समर्थन तो करना ही होगा. बता दें कि तेजस्वी के खिलाफ आईआरसीटीसी घोटाले मामले को लेकर जांच चल रही थी. इसमें उनको कोर्ट से राहत मिली और उनकी जमानत बरकरार रखी गई थी. हालांकि बचौल ने स्पष्ट नहीं किया कि वो किस मामले के बचाव के लिए उनसे मिलने गए थे.


सीएम की यात्रा पर प्रश्न चिह्न


हरिभूषण ठाकुर ने नीतीश कुमार की यात्रा पर कहा कि सीएम समाधान यात्रा कर रहे हैं. आगे वो कुछ बताने लायक नहीं रहेंगे. नीतीश की बिहार में पारी की समाप्ति है. वो बिहार पर बोझ हैं. कहा कि 16 साल वो बिहार पर बोझ थे. अब समाधान यात्रा पर निकले हैं. ये समाधान यात्रा नीतीश कुमार पर प्रश्न चिह्न है. 16 साल में वो क्या समाधान किए हैं जो अब समाधान यात्रा पर निकल रहे. बिहार की जनता जानती है कि ये ठग हैं. सीएम नीतीश मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं. 


‘अभी मौका है सीएम बन जाएं तेजस्वी’


आगे कहा कि मैं तो कहता हूं कि अभी ही वो तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें. वो देश यात्रा पर जाने के लायक ही नहीं रहेंगे तो क्या यात्रा करेंगे. वो उम्र काट रहे हैं. तेजस्वी को कहा कि मौका है मुख्यमंत्री बन जाएं नहीं तो कोई वैकेंसी नहीं है. जब भी बिहार में चुनाव होगा बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा. बीजेपी के कार्यों का पूरी जनता समर्थन करती है. सभी को पता है कि बीजेपी की नीतियों से बिहार की जनता का भला हुआ है. सीएम नीतीश को भी ये नीति अपनानी होगी.


सुधाकर सिंह का समर्थन


सुधाकर सिंह वाले बयान पर कहा कि उन्होंने जो बात रखी है वह सही है. वह मर्द आदमी हैं. बिहार की हित सोचने वाले आदमी हैं. नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि वह तो भिखारी की तरह ही कटोरा लेकर घूम रहे हैं. जब वह बीजेपी के साथ घूम रहे थे तो भूल जाते हैं. मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं. पूरा भारत कह रहा है कि भारत के अगले प्रधानमंत्री भी बीजेपी के ही होंगे. उनको भी बीजेपी का समर्थन करना पड़ेगा. सीएम की यात्रा को फ्लॉप यात्रा कहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की ये ठग यात्रा चल रही है.


यह भी पढ़ें- Watch: बिहार में एक लाख लोगों का फरवरी में इस बीमारी का होगा फ्री में ऑपरेशन, जानें तेजस्वी का ये बड़ा एलान