पटना: सीबीआई ने आरजेडी (RJD) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक केस को दोबारा खोलने का फैसला किया है. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया ने इसको लेकर सोमवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से सवाल किया. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले भी जांच हो चुकी है. इस केस में कुछ मिला नहीं है. इसे केस को फिर से ओपेन किया जा रहा है. लालू यादव और मेरा जीवन तो खुली किताब है. सीबीआई को तो पहले भी बोल चुका हूं कि मेरे घर को दफ्तर ही बनना है तो बना सकती है.

जांच से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई को फिर से जांच करनी है तो जांच कर सकती है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इस मामले में पहले भी सीबीआई ने ही जांच की थी. सीबीआई को कुछ नहीं मिला. एक ही केस में एक बार जांच करे या दस बार जांच करे, ये तो उनकी मर्जी है. सीबीआई और ईडी को किसी भी मामले में हम लोग बयान रिकॉर्ड पर दें चुके हैं. कई बार ईडी और सीबीआई के सवालों का जवाब हम लोग दे चुके हैं.

2021 जांच बंद कर दी गई थी

बता दें कि आरोप है कि लालू यादव ने यूपीए सरकार में रेलवे मंत्री रहने के दौरान गड़बड़ियां की थीं. सीबीआई ने इस मामले में साल 2018 में जांच शुरू की थी और मई 2021 में जांच को बंद कर दिया था. बताया जाता है कि सीबीआई को लालू यादव के खिलाफ आरोपों पर पुख्ता सबूत नहीं मिले थे. इस मामले में लालू प्रसाद यादव के अलावा उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उनकी बेटी चंदा यादव और रागिनी यादव को भी अभियुक्त बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Corona News: पटना में बिना मास्क के घूम रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं, जानें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड का हाल