Nitish Kumar Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का आज (01 मार्च) जन्मदिन है. वह 73 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर उन्हें लगातार बधाई मिल रही है. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने  नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर संदेश का तोहफा दिया है.

तेजस्वी यादव ने की उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुखी और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं."

हालांकि बिहार में विपक्षी के नेताओं की बात करें तो खबर लिखे जाने तक तेजस्वी यादव को छोड़कर आरजेडी से किसी बड़े नेता ने बधाई नहीं दी थी. लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी या तेज प्रताप यादव ने भी एक्स पर कोई पोस्ट नहीं किया था. तेजस्वी यादव कई बार नीतीश कुमार को लेकर सॉफ्ट दिखे हैं. 28 जनवरी को नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कहा था कि आप बड़े हैं, आप हमारे लिए आदरणीय हैं. उस वक्त भी उन्होंने कहा था कि हम हमेशा चाहेंगे कि आप स्वस्थ रहें.

बधाई स्वीकार कर नीतीश ने जताया आभार

तेजस्वी यादव भले नीतीश कुमार के साथ अब सरकार में नहीं हैं लेकिन वह अपनी शालीनता और समझदारी वाले बयानों से सीएम पर प्यार लुटाते रहते हैं. तेजस्वी यादव की ओर से दी गई बधाई को सीएम नीतीश कुमार ने स्वीकार करते हुए आभार जताया. सीएम ने लिखा, "जन्मदिन की बधाई देने हेतु तेजस्वी यादव जी को धन्यवाद एवं आभार."

यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Birthday: 73 साल के हुए CM नीतीश, PM मोदी, योगी, अमित शाह, RCP सिंह ने इस अंदाज में दी शुभकामनाएं