Tejashwi Yadav: जमुई में एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में पीएम मोदी ने आज (4 अप्रैल) विशाल रैली को संबोधित किया. वहीं, उनके भाषण को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर परिवारवाद का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी के भाषण को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने भोजपुरी में लिखा कि 'ई बिहार ह भैया, इहा कुछ भी हो सकेला!'
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखी ये बात
तेजस्वी यादव ने लिखा कि 'ई बिहार ह भैया, इहा कुछ भी हो सकेला!'आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं, प्रधानमंत्री जी ने आज की रैली में एक बार भी परिवारवाद का जिक्र नहीं किया. आशा है अब मेरे टोकने के बाद फिर करेंगे. फिर करेंगे तो हम भी सूची छपवा देंगे. जय हिन्द, जय बिहार!'
परिवारवाद पर तेजस्वी यादव ने एनडीए पर साधा था निशाना
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमुई संसदीय क्षेत्र में एक रैली के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनके लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत किए जाने से पहले आज सुबह तेजस्वी यादव ने राजग में राजनीतिक घरानों से शामिल राजनेताओं की एक सूची जारी करते हुए उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में 'इस परिवारवाद’ का भी जिक्र करेंगे.
उन्होंने लिखा था कि 'प्रधानमंत्री मोदी जी आज बिहार में प्रथम चरण के चुनाव वाली चार सीट के लिए प्रचार करने आएंगे. चारों सीट पर सौ प्रतिशत परिवारवादी उम्मीदवार हैं. इनमें से दो उम्मीदवार कथित क्षेत्रीय परिवारवादी पार्टियों के हैं तथा दो उम्मीदवार देश की सबसे बड़ी परिवारवादी पार्टी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी बीजेपी के है'
ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: 'मैंने ही पीएम मोदी का प्रचार...', प्रधानमंत्री के वादे पर क्या बोले प्रशांत किशोर?