पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) पर निकले हैं. कई जिलों में अधिक भीड़ के कारण वो रोड शो कर रहे हैं. बीते सोमवार (26 फरवरी) को तेजस्वी यादव ने किशनगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को आड़े हाथों लेते हुए खूब सुनाया. तेजस्वी यादव ने कहा, "चाचा जी तो झुक गए लेकिन लालू यादव कभी झुके नहीं, डरे नहीं. उनका (लालू) बेटा भी ऐसा नहीं करेगा."


तेजस्वी यादव ने कहा, "चाचा जी चले गए तो क्या हुआ हम लोग अकेले ही काफी हैं. बस आप लोग साथ दीजिए. 2020 का बिहार विधानसभा का चुनाव जब हुआ था तो हम लोग तो सरकार बना लिए थे, लेकिन चंडीगढ़ में जो मेयर के चुनाव में बेईमानी हुई उसी तरह की बेईमानी 2020 में यहां की गई थी."






'...इसलिए हम लोग चुनाव जीतेंगे'


तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें 12, 50 या 100 वोटों से 10 से 15 सीटों पर हराया गया. आप सब जानते हैं कि उस समय नीतीश कुमार, बीजेपी, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी, जीतन राम मांझी वो सब लोग साथ थे. 30 30 हेलीकॉप्टर उड़ता था. अकेले हम लोगों का उड़ता था. फिर भी हम लोगों ने सरकार बना ली थी, इसलिए हम लोग चुनाव जीतेंगे.


'मुख्यमंत्री शपथ लेता है तो पांच साल सरकार चलाता है'


डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इतने पर ही नहीं रुके. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को पलटने की आदत हो चुकी है. कोई मुख्यमंत्री शपथ लेता है एक बार तो पांच साल सरकार चलाता है. ये हर डेढ़ साल बाद पलटी मारते हैं. हम लोग मिले थे इसलिए कि बीजेपी को रोकेंगे. इसके लिए देश भर में इंडिया गठबंधन बनाया, लेकिन चाचा जी तो झुक गए. डर गए.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Escort Accident: पूर्णिया में तेजस्वी यादव की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत, 6 घायल